आखिर क्यों डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर भड़की सिंगर कार्डी बी... मामला गंभीर!

By रेनू तिवारी | Jul 29, 2019

अमेरिकी रैपर और एक्ट्रेस कार्डी बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जमकर बरसी। एक्ट्रेस कार्डी बी ने डोनाल्ड ट्रंप पर श्वेत लोगों के साथ अमेरिका में हो रहे भेदभाव को न रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप रंग के आधार पर हो रहे भेदभाव के ऊपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करते। अमेरिका में कितनी घटनाएं हो रही हैं जहां अमेरिकन पुलिस कई बार रंग के आधार पर श्वेत लोगों के साथ बदसलूकी करती है। उनकी शिकायत को अनदेखा करती है। अमेरिका में रंग के आधार पर किया जाने वाला खराब बर्ताव बढ़ता जा रहा है लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर चुप्पी साध कर बैठे है। 

इसे भी पढ़ें: निकी मिनाज के बाद अब मशहूर सिंगर जैनेट जैकसन ने भी सऊदी में शो किया रद्द!

कार्डी बी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए अमेरिका की ओबामा सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं रंग के खिलाफ होने वाले बर्ताव के खिलाफ लंबे समय से हूं लगातार इसे रोकने के प्रयास करती हूं लेकिन इतना कहने के बाद मौजूदा सरकार चुप बैठी है तो अब मैं अकेले क्या कर सकती हूं। कार्डी बी कहा कम से कम जब ओबामा राष्ट्रपति थे तो उन्होंने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें रंग के आधार पर भेदभाव करना गलत है'। लेकिन हर मुद्दे पर बोलने वाले डोनाल्ड ट्रंप इस पर खामोश हैं।

अमेरिका में हाल ही में पुलिस द्वारा रंग के आधार पर एक लड़के के साथ बदसलूकी की गई थी। जिसका वहां के लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। उसी पर नाराज सिंगर कार्डी बी ने अपनी बात कहीं है। कार्डी ने आखिर में कहा 'मुझे लगता है कि पुलिस क्रूरता तब तक चलती रहेगी जब तक वह ट्रंप राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति, पुलिस की बर्बरता के बारे में कुछ नहीं करेंगे।"

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत