महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 10 लोग जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2025

बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि वाहन में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में पुलिस ने 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जब्त किए, चार लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रमुख नालों की स्थिति का निरीक्षण किया

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, कई इलाकों में बारिश

PM Narendra Modi ने लेक्स फ्रिडमैन से की लंबी बातचीत, पॉडकास्ट में बचपन से लेकर आरएसएस तक कई विषयों पर की बात