तेलंगाना में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

करीमनगर। शहर के बाहरी इलाके में तड़के एक कार से ट्रक से टकराने के कारण दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी। करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी. बी. कलमासन रेड्डी ने बताया कि पीड़ित हैदराबाद से पेड्डापल्ली जिले में रामगुंदम की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार तड़के करीब तीन बजे अलगुनूर गांव में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गयी।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान रविंदर राव काम्बले (54) और उसकी पत्नी सरिता काम्बले (48) के रूप में की गयी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दो अन्य लोगों के पहचान का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज जिला अस्पताल ले जाया गया है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश