तमिलनाडु के कुड्डालोर में कार और लॉरी की टक्कर, एक ही परिवार के 3 साल के बच्चे समेत पांच की मौत

By रेनू तिवारी | Sep 12, 2024

सड़क दुर्घटना: पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में चिदंबरम के पास एक कार और लॉरी की टक्कर में एक ही परिवार के 3 वर्षीय बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुखद दुर्घटना गुरुवार सुबह कामियामकुप्पम में हुई, जहां चिदंबरम से कुड्डालोर जा रहा एक ट्रक एक कार से टकरा गया। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


चेन्नई का यह परिवार मयिलादुथुराई जा रहा था। मृतकों की पहचान यासिर (40), मोहम्मद अनवर (56), हाजीता बेगम (62), सरपद निशा (30) और 3 वर्षीय अपनान नामक एक लड़के के रूप में हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Gujarat: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सरस्वती नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे


लॉरी चालक मौके से फरार

दुर्घटना के बाद लॉरी चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चिदंबरम सरकारी अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक को शायद झपकी आ गई होगी, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और कार से टकरा गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने इलाके में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि इसके लिए बैरियर की कमी है, खासकर विल्लुपुरम नगाई राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते।

 

इसे भी पढ़ें: NH-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम यातायात दो महीने तक प्रभावित रहेगा, वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी


कुड्डालोर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग शिष्टाचार पर नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हालांकि, कई ड्राइवर, खासकर रात में, सड़क अनुशासन का पालन नहीं कर रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Sarkari Naukari: RPSC में एसआई-टेलीकॉम के 98 पदों पर भर्ती निकाली, आवेदन 28 नवंबर से शुरु होंगे

Shehnaaz Gill ने नई पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की, दिग्गज अभिनेता निर्मल ऋषि के साथ शेयर की तस्वीर

Maharashtra: क्या अजित पवार बनेंगे CM? नतीजों से पहले ही लग गए पोस्टर, विवाद के बाद हटाया गया

Idli Kadai के निर्माता की शादी में शामिल हुए Dhanush ने Nayanthara को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल