पंजाब चुनाव के बीच अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर, सीट बंटवारे पर बन सकती है बात

By अंकित सिंह | Dec 27, 2021

पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। पंजाब में विधानसभा के कुल 117 सीट है। भाजपा अब तक राज्य में अकाली दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ती आ रही थी। हालांकि अब उसका गठबंधन अकाली दल से टूट गया है। ऐसे में अब कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ उसे मिला है। भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। 

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा