मध्य प्रदेश में शिक्षक पद के अभ्यर्थी 05 जून से कर सकेगें दस्तावेजों में सुधार, 09 जून से नि:शक्त विद्यार्थियों की परीक्षायें

By दिनेश शुक्ल | Jun 02, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पदों की सीधी भर्ती के उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए है। जिसके तहत प्रावधिक चयन सूची एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के लिये दस्तावेज अपलोड करने अथवा पूर्व में अपलोड किये दस्तावजों में हुई त्रुटि में सुधार करने के लिए तारीखें घोषित की है। इस दौरान सत्यापन के लिये पूर्व में चयनित जिले में परिवर्तन की सुविधा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर क्रमश: 05 से 12 जून तक तथा 10 से 24 जून तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार उक्त तिथियों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: जनता को साफ और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने 156 प्रयोगशालाओं में हो रही पेयजल की गुणवत्ता जाँच

वही आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती रेनु तिवारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं की शेष बची परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाए 9 जून से 16 जून 2020 तक संचालित होगी। परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट www.socialjustice.mp.gov.inपर और विभाग के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है। श्रीमती तिवारी ने बताया कि नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिये परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोविड-19 के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्रों में आये। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य रूप से पहने और कोविड-19 को लेकर दिए गए सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें। 


प्रमुख खबरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल को लगी चोट, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच