अभ्यर्थियों ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया द्वारा चयन के लिए मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 10, 2024

लखनऊ। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व 41 अवर अभियंताओं को लोकभवन सभागार में मंगलवार को नियुक्ति पत्र मिला। इस पर नवचयनितों ने एक सुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से हम युवाओं को कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए उनका आभार जताया। अभ्यर्थियों ने 2017 से पहले और 2017 के बाद भर्ती प्रक्रिया में आए बदलाव के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले जहां भाई-भतीजावाद और भेदभाव होता था, भ्रष्टाचार और लूट होती थी, वहीं 2017 के बाद भर्तियों में पूरी पारदर्शिता और शुचिता का ध्यान रखा जा रहा है। 


सुरक्षा से लेकर सरकारी नौकरी तक सरकार हमारे साथ 

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त हुई पूजा त्रिपाठी मानती हैं कि ये सरकार की बहुत बड़ी सफलता है आज युवा कड़ी मेहनत के दम पर पारदर्शी तरीके से चयनित होकर सरकारी नौकरी पा रहे हैं। सरकार के पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया की वजह से मुझे भी सरकारी नौकरी मिल पाई है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को दिल से धन्यवाद देती हूं।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh बनेगा देश का फूड बास्केट, योगी सरकार लगातार कर रही उत्पादन बढ़ाने का प्रयास

समय से पहले मिला नियुक्ति पत्र 

वन्य रक्षक के पद पर चयनित मऊ के विजय प्रताप सिंह ने भाव साझा करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के प्रति समर्पित है, आज का कार्यक्रम इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। विजय ने मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगी सरकार तेज रफ्तार से युवाओं को नियुक्ति दे रही है। परिणाम के एक माह के भीतर नियुक्ति पत्र मिलना बड़ी बात है। मुख्यमंत्री जी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति कृत संकल्पित है। रिकॉर्ड युवाओं की नियुक्तियां इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 


मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलना जीवन भर के लिए यादगार 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वन्य रक्षक के पद पर चयनित मुरादाबाद की वर्षा रानी ने कहा कि पहले की सरकारों में नियुक्ति के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन आज नियुक्ति सिर्फ काबिलियत के दम पर मिल जाती है। सरकारी नौकरी के लिए रिश्वत गुजरे जमाने की बात हो गई। मुख्यमंत्री जी ने पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति देकर उत्तम प्रदेश का नया मार्ग बनाया है। इस नौकरी के लिए सिफारिश या एक रुपये रिश्वत भी नहीं देनी पड़ी। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।


अब महिलाए खुद को मजबूत समझ रहीं

बरेली की जया यादव उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की वजह से हम सभी निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया देख पा रहे हैं। सरकार महिलाओं की सुरक्षा से लेकर रोजगार देने तक संवेदनशील है। जया कहती हैं कि आज 688 में से 128 महिलाओं को नियुक्ति पत्र मिला है। सीएम योगी के नेतृत्व में महिलाएं खुद को सुरक्षित और मजबूत महसूस कर रहीं है। पहले कहीं बाहर जाते थे तो रात होने का डर रहता था लेकिन आज हम लोग कहीं भी किसी भी समय बेखौफ बाहर निकल सकते हैं, इसलिए योगी जी हमारे लिए नंबर 1 हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम