ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स पर बैन लगाने के बाद कनाडा की खिलाड़ी ने लिया संन्यास, कहा- 'क्रिकेट की अखंडता के लिए खतरा नहीं'

By Kusum | Nov 22, 2023

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों पर बैन का फैसला सुनाया है। इसके कुछ समय बाद ही कनाडाई क्रिकेटर डेनियल मैकगाही ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैकगाहे इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले ट्रांसजेंडर प्लेयर बनी थी। वैश्विक क्रिकेट संस्था के फैसले के साथ और कहा कि समावेशियता 


डेनियल मैकगाही ने सोशलम एडीए पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मंगलवार को आईसीसी का फैसला आने के बाद उनका पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। 


डेनियल मैकगाही ने सोशलम एडीए पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मंगलवार को आईसीसी का फैसला आने के बाद उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। 


29 वर्षीय क्रिकेटर मैकगाही ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज सुबह आईसीसी के फैसले के बाद, बहुत दुखी होकर कहना पड़ रहा है कि मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट सफर खत्म हो गया है। जिनती जल्दी शुरू हुआ, अब इसे खत्म होना चाहिए। मेरा समर्थन करने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

 


प्रमुख खबरें

थैंक्यू दीदी...दिल्ली चुनाव में AAP को TMC का मिला समर्थन तो केजरीवाल का इस अंदाज में आया रिएक्शन

शीशमहल की हकीकत जनता के सामने आ रही, बीजेपी बोली- AAP का नेचुरल कैरेक्टर है अराजकता पैदा करना

आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : Adityanath

Zomato ने 15 मिनट की डिलीवरी पेशकश शुरू की, Customers नए टैब के जरिए कर सकते हैं ऑर्डर