अमृतसर। कनाडा के भारतीय मूल के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन ने आज यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। सज्जन सुबह छह बजे के कुछ ही देर बाद मंदिर पहुंचे और गर्भ गृह में करीब 15 मिनट तक रहे। स्लेटी रंग की पगड़ी और सफेद रंग की कमीज पहने सज्जन ने हरमंदिर साहिब परिसर का एक चक्कर लगाया और परिसर में करीब एक घंटे तक रहे।
जब सज्जन वहां पहुंचे तब एसजीपीसी के अध्यक्ष कृपाल सिंह पहले से ही मौजूद थे। सज्जन सिख हैं और पंजाब में होशियारपुर जिले का बोम्बेली उनका पैतृक गांव है। कनाडा के रक्षा मंत्री बुधवार शाम दिल्ली से अमृतसर पहुंचे। वह शुक्रवार को चंडीगढ़ जाएंगे जहां वह कनाडा के महावाणिज्य दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।