जेद्दाह। खाड़ी अरब देशों के विदेश मंत्री इस्लामिक स्टेट समूह और अन्य जिहादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में ‘सहयोग’ को मजबूत बनाने के लिए कनाडा के अपने समकक्ष के साथ सहमत हुए हैं। खाड़ी सहयोग परिषद के छह देशों के मंत्रियों और कनाडा के विदेश मंत्री स्टीफन डायोन कल इस बात पर सहमत हुए कि जिहादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद के स्रोतों पर ‘अंकुश लगाने’ की जरूरत है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दाएश (आईएस) और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान धार्मिक नहीं है या यह किसी धर्म या पंथ से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि यह आतंक के खिलाफ युद्ध है।’’