क्या वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट में लिए जा सकते है कुछ अहम फैसले ?

By दीपक मिश्रा | Jul 15, 2019

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वैसे तो टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेली लेकिन सेमीफाइनल का दिन भारत के लिए बुरे सपने जैसा रहा है। इस दिन टीम का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा। इसके अलावा मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने भी निराश किया। खैर टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल में फैसले को लेकर सीओए टीम मैनेजमेंट से सवाल भी करेगा। जिसका वाजिब जवाब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री भारत लौटकर देंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। इसमे सवाल यह भी है कि क्या विराट कोहली के कंधों से किसी एक फार्मेट की कप्तानी का बोझ अलग कर देना चाहिए। विराट कोहली टीम इंडिया की तीनों फॉर्मंट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। जबकि बाकी टीमों को देखे तो अलग फॉर्मेट के लिए अलग अलग कप्तान होते हैं। वैसे भी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत को सीरीज जिताई। इसके बाद उन्होंने वनडे में भी भारत को नंबर एक टीम बनाया। लेकिन पिछले कुछ समय से विराट कोहली ने ज्यादातर समय टी-20 से अपने आपको दूर रखा है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टी-20 की कमान संभालते है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी सौंप देनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप ट्राफी उठाने के बारे में अब तब सोचा नहीं है: इयोन मोर्गन

गौरतलब है कि वनडे और टेस्ट में विराट की कप्तानी बनी रह सकती है लेकिन टी 20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी छिनी जा सकती है। विराट की जगह रोहित को टी 20 की कमान सौंपी जा सकती है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है रोहित की शानदार कप्तानी। अगर देखे तो टीम इंडिया लगातार आईसीसी के चौथे बड़े टूर्मामेंट के नॉकआउट से आउट हुई है। सबसे पहले 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हम हारे। 2016 टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी हम हारे। इसके बाद 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी हमे शिकस्त मिली और अब 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी हम हार गए। टीम इंडिया अब बड़े मुकबाले में चोकर्स टीम बनती जा रही है।

 

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप होना है। माना जा रहा है कि रोहित को टी 20 टीम की कमान जी सकती है क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बड़े खिताब अपने नाम किये हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया था। 3 देशों के बीच हुए निदहास ट्रॉफी में भी भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीत मिली थी। साथ ही रोहित आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बना चुके हैं। आईपीएल में रोहित की कप्तानी का लोहा हर कोई मानता है। वो आईपीएल में अबतक के सबसे सफलतम कप्तान है। जबकि विराट आईपीएल में भी फिसड्डी कप्तान ही साबित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप के सेमीफाइनल में हमारा सबसे शर्मनाक प्रदर्शन था: एरोन फिंच

मैदान में भले ही विराट कोहली बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। रिकॉर्ड के मामले में भी विराट सबसे आगे नजर आते हैं लेकिन जब बात कप्तानी की होती है तो फिर विराट काफी पीछे नजर आते हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि 2019 वर्ल्ड कप में भी विराट ने बतौर कप्तान उलटे सीधे फैसले लिये लीग राउंड में दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखा और नॉक आउट मुकाबले से ठीक पहले कार्तिक को केदार की जगह मौका दिया। वही जब शिखर धवन चोटिल हुए तो रिषभ पंत की टीम में एंट्री हुई। जबकि जरुरत एक ओपनर की थी। ऑलराउंडर विजय शंकर जब टीम से बाहर हुए तो फिर मयंक अग्रवाल के रुप में ओपनर को टीम में शामिल कर लिया गया। जिन्होंने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है। मैदान पर विराट के साथ के लिए धोनी और रोहित शर्मा मौजूद रहते है। जो वक्त पड़ने पर कोहली के फैसले लेने में मदद करते है। इसके साथ ही अगर रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाती है तो ये अगले साल वर्ल्ड कप से पहले भारत की तैयारियों के लिए बेहतर होगा। क्योंकि अगला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है। भारत के पास टी-20 फार्मेंट के बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। जिन्हें अगले साल के लिए तैयार किया जा सकता है। और इसमें रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे तो इसे सही प्लानिंग से आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

जाहिर है विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं और आने वाले समय में कुछ बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। क्योंकि हर हाल में हर हिंदुस्तानी यही चाहता है कि द. अफ्रीका की तरह टीम इंडिया पर भी चोकर्स का ठप्पा ना लगे। इसके साथ ही अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम खिताब जीतकर आएं।

 

- दीपक मिश्रा

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा