IPL में इस खिलाड़ी से मिलने को बेताब है दिल्ली कैपिटल्स के एलेक्स कैरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2020

केपटाउन। दिल्ली कैपिटल्स के नए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने मंगलवार को कहा कि वह 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में कोच और आस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के क्रिकेट कौशल से सीखने के लिए उत्सुक हैं।

इसे भी पढ़ें: एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में अमित पंघाल को मिली शीर्ष वरीयता

पिछले साल आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के सदस्य रहे कैरी इस साल लुभावने आईपीएल में पदार्पण करेंगे। उन्हें दिल्ली की टीम ने खिलाड़ियों की नीलामी में दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के ब्लोमफोनटेन रवाना होने से पहले ‘क्रिकेट.काम.एयू’ ने कैरी के हवाले से कहा,‘‘मैं इंतजार नहीं कर सकता, अगर मैं खेल नहीं भी रहा हूं तो भी, उसके (पोंटिंग) साथ बैठने और क्रिकेट पर बात करने के लिए। संभवत: कुछ महीनों के लिए मैं उसके साथ चिपका रहूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार पर विराट कोहली ने कहां- न्यूजीलैंड ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया

खिलाड़ी के रूप में तीन विश्व कप जीतने वाले पोटिंग पिछले साल इंग्लैंड में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे। कैरी साथ ही उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ खेलने के अनुभव को लेकर भी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है, शीर्ष पर सलामी बल्लेबाजों के अलावा चौथे नंबर पर ऋषभ पंत है इसलिए अगर मौका बना तो यह पांचवें या छठे नंबर पर होगा। अगर मैं उपमहाद्वीप में अपने खेल में सुधार जारी रखता हूं तो यह मेरे लिए शानदार होगा।’’

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- काफी मौके दिए लेकिन...

कैरी ने कहा, ‘‘दिल्ली का विकेट स्पिन के अनुकूल है इसलिए जब हम वहां पहुंचेंगे तो कुछ काम करना होगा।’’ नीलामी के बाद पोंटिंग ने कहा था कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली की टीम के लिए काफी मैच जीत सकता है और विकेटकीपर ऋषभ पंत का अच्छा बैकअप विकल्प भी है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप