खिताब की दौड़ में लौट सकते हैं: शॉन मार्श

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक आठ में से पांच मैच हार चुकी है लेकिन शीषर्क्रम के बल्लेबाज शॉन मार्श का मानना है कि टीम अभी भी बेहतर प्रदर्शन करके आईपीएल खिताब की दौड़ में शामिल हो सकती है। मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 84 रन बनाये लेकिन उनकी टीम 26 रन से हार गई। मार्श ने मैच के बाद कहा, ''सनराइजर्स को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छा खेला और हमें तीनों विभाग में उन्नीस साबित कर दिया। हम अच्छा नहीं खेल सके।’ उन्होंने सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि यह उचित फैसला था क्योंकि उनकी टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने में माहिर है।

 

उन्होंने कहा, ''हमने टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन इस मैच में अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। हमने छह ओवर के भीतर तीन विकेट गंवा दिये।’’ उन्होंने कहा, ''हम दौड़ में वापसी करके प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रख सकते हैं। हमारे खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में जीत की राह पर लौटेंगे।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी