कटक। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक अपने साथ फल, पानी की बोतल और पानी के पाउच साथ में नहीं ले जा सकेंगे। इस मैच के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है तथा पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड दर्शकों की स्टेडियम में पहुंचने से पहले कड़ी सुरक्षा जांच करेंगे। पानी की बोतल और फलों के अलावा ट्रांजिस्टर, शीशा, बिगुल, पटाखे और हेलमेट भी स्टेडियम के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर 2015 में टी20 मैच के दौरान दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंक दी थी जिसके बाद अब आयोजक किसी भी तरह की ढील नहीं बरतना चाहते हैं। आयोजकों ने सभी गैलरियों के आगे बड़ी जालियां लगा दी है ताकि अगर कुछ भी चीज मैदान में फेंकी जाए तो वह खिलाड़ियों पर नहीं लगे।