By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश में बैठक हुई जिसमें यह बात सामने आयी है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में मास्क को लेकर एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा, इसके साथ इंदौर और भोपाल में टोका-टाकी अभियान की शुरूआत की जाएगी। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। महाशिवरात्रि पर मेलों के लिए सरकार ने प्रोटोकाल जारी किया है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। प्रदेश की सरकार कोरोना से जुड़ी चुनौती का सामना करने को तैयार है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने कोरोना वार्ड, बिस्तर, वैक्सीन और वेंटिलेटर की समीक्षा की।"
विश्वास कैलाश सारंग ने आगे बात करते हुए कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि मास्क पर जुर्माना नहीं बढ़ाया जायेगा। प्रदेश में अभी तक नाईट कर्फ्यू और लॉक डाउन लगाने की स्थिति नहीं है। कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम पर उन्होंने कहा, "वैक्सिनेशन का प्रोग्राम अच्छे से चल रहा है।"
हैदराबाद कोर्ट की तरफ से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर बयानबाजी को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह मीडिया में बने रहने के लिए बिना तथ्यों की बात करते है। कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन होगा।
किसान आंदोलन पर बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा, "पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के हक के लिए निर्णय लिया है। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिया जा रहा है।" कांग्रेस विधायक निलय डागा पर चल रही कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि इस कारवाही की वजह से कांग्रेस के कई नेताओं की बेनामी संपत्ति का खुलासा होगा। भोपाल निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब के मामले पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है, मैंने आयुक्त आईजी, डीआईजी से बात की है। मामले की जांच जारी है, जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।