By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017
लंदन। पिछले सप्ताह पश्चिमी लंदन में विनाशकारी आग में 79 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते सरकारी स्वामित्व वाले पांच अपार्टमेंट टावरों में रह रहे करीब 800 लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। इस कदम तब उठाया गया है जब पूरे ब्रिटेन के कई टॉवर ब्लॉकों में रह रहे लोगों ने, ग्रेनफेल टावर पर तेजी से आग फैलने के लिए इमारत के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को जिम्मेदार बताए जाने के बाद सुरक्षा संबंधी चिंता जाहिर की है।
उत्तरी लंदन में कॉमडेन काउंसिल पहली स्थानीय सरकार है जिसने अपनी इमारतों को खाली कराना शुरू किया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को उन्नत बनाया जा सके। काउंसिल के नेता जार्जिया गोल्ड ने कहा कि यह निर्णय लंदन फायर ब्रिगेड तथा काउंसिल के विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया जिन्होंने कहा कि पांचों टॉवरों के निरीक्षण के बाद वे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा गारंटी नहीं दे सकते।