पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल, Assistant का अकाउंट हो गया खाली

By रितिका कमठान | Dec 26, 2022

इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए फोन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क से भी आने लगे है। ऐसा ही मामला मेरठ निवाली अंकित सिंह के साथ हुआ है। पशुपालन विभाग हापुड़ में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अंकित सिंह के साथ आरोपियों ने हजारों रुपये की ठगी कर ली है।

इस मामले में पीड़ित अंकित सिंह ने ऑनलाइन ऐप से लोन लिया था। इसके बाद उसने तय समय के अंदर लोन के पैसों को वापस कर दिया। इसके बाद पीड़ित अंकित के पास पाकिस्तान के नंबरों से फोनकॉल आया। इन फोन पर धमकी दी गई कि उसका अश्लील फोटो वायरल किया जाएघा। इसके साथ ही उससे पैसों की मांग की गई और ठगी को अंजाम दिया गया।

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत
इस मामले में पीड़ित ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मेरठ के अंकित सिंह ने ठगी के संबंध में शनिवार 24 दिसंबर को थाने में तहरीर दी है। तहरीर में जानकारी दी गई कि अंकित किसी काम से बाहर गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक ऐप से लोन के लिए आवेदन किया। इसके बाद उन्हें तीन कंपनियों से लोन लेने का मैसेज आया। अंकित ने मात्र नौ हजार रुपये का लोन लिया, जिसे उन्होंने महज एक सप्ताह में चुका दिया। लोन का पूरा पैसा चुकाने के बाद भी लोन देने वाली कंपनियों के फोन लगातार अंकित के पास आ रहे है। ये कॉल पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे है जो उन्हें ब्लैकमेल करने में जुटे हुए है।

ब्लैकमेल कर रहे आरोपी
उन्होंने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान के नंबरों से आ रहे फोन कॉल से उन्हें धमकी दी जा रही है। उनके फोटोज को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। ठगों ने पीड़ित को धमकी दी है कि अंकित के फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई है। वहीं पुलिस में तहरीर मिलने के बाद मामला साइबर सेल में चला गया है। साइबर सेल भी मामले की जांच में जुट गई है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा