Calcutta High Court ने संदेशखालि मुद्दे पर 150 लोगों के साथ कोलकाता में भाजपा के प्रदर्शन की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2024

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो-दिवसीय धरना-प्रदर्शन की मंगलवार को अनुमति दे दी, साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने शहर के मैदान क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन की अनुमति देते हुए प्रदर्शन के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया।

यह कार्यक्रम बुधवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। भाजपा ने कहा कि वह उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कुछ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के कथित अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

कोलकाता पुलिस ने विद्यालयों में चल रही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के कारण लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का हवाला देते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई को विरोध-प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने अदालत का रुख करके प्रदर्शन की अनुमति के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये