राफेल पर बोले चिदंबरम, कैग ने देश के लोगों को निराश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाकर देश के लोगों को निराश किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पृष्ठों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा। इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आपको निराशा होगी।

इसे भी पढ़ें : राफेल पर कैग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- सौदे का सही आकलन नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट में जो कहा गया है उस सन्दर्भ यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जो नहीं कहा गया है उसको लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है। पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है। कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया। गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन संप्रग सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है। हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ