मणिपुर के थौबल में हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2024

मणिपुर के थौबल जिले में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबबलों ने हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग क्षेत्र में तलाश के दौरान 16 आग्नेयास्त्र, छह 36एचई ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, गोलाबारूद और वॉकी टॉकी बरामद किया गया लेकिन इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बयान में कहा गया कि राज्य में पर्वतीय क्षेत्र और इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में कुल 107 चौकियां बनाई गई हैं लेकिन बुधवार को कानून के उल्लंघन के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।

पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मेईती और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान गयी है तथा हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत