चुनाव के बाद Mohan सरकार में कैबिनेट का विस्तार संभव, Congress से आए नेता बन सकते हैं मंत्री

By Anoop Prajapati | May 19, 2024

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश की सरकार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्रियों के काम का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटी हुई है। जिसके अनुसार, जिन मंत्रियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा उन्हें हटाकर कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी का आंतरिक मामला है।


कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उन मंत्रियों को पद से हटाने का निर्णय लेने को कहा था जिनके क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होगा। उन्होंने दावा कि इस तरह पूरे राज्य में मतदान प्रतिशत कम रहा है और उनकी पूरी मंत्रिमंडल खाली हो जाएगी। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता जीतू पटवारी और मल्लिकार्जुन खड़गे की आंखों से काजल चुराने की तरह कांग्रेस से विधायक पार्टी में ला रहे हैं। बीजेपी के नेता कि कांग्रेस के एक दर्जन के लगभग विधायक उनके संपर्क में हैं।

प्रमुख खबरें

UPPSC PCS Exam Date| प्रीलिम्स को लेकर आया बड़ा फैसला, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

Prabhasakshi Newsroom | तबाही के मूड में Kim Jong Un, खतरनाक Drone बनाने के दिए आदेश, आखिर क्या है North Korea का प्लान?

Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया, नहीं मिली थी उड़ने के लिए एटीसी की मंजूरी

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे