By Anoop Prajapati | May 19, 2024
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश की सरकार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्रियों के काम का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटी हुई है। जिसके अनुसार, जिन मंत्रियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा उन्हें हटाकर कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी का आंतरिक मामला है।
कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उन मंत्रियों को पद से हटाने का निर्णय लेने को कहा था जिनके क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होगा। उन्होंने दावा कि इस तरह पूरे राज्य में मतदान प्रतिशत कम रहा है और उनकी पूरी मंत्रिमंडल खाली हो जाएगी। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता जीतू पटवारी और मल्लिकार्जुन खड़गे की आंखों से काजल चुराने की तरह कांग्रेस से विधायक पार्टी में ला रहे हैं। बीजेपी के नेता कि कांग्रेस के एक दर्जन के लगभग विधायक उनके संपर्क में हैं।