CAA हिंसाः मृतकों के परिजनों से मिलने मेरठ जा रहे थे राहुल और प्रियंका, पुलिस ने रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को मेरठ पहुंचकर उन लोगों के परिवारों से मुलाकात करने वाले थे जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे। लेकिन रास्ते में ही यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को रोक दिया। 

 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता दिन में मेरठ पहुंच रहे हैं और संबंधित परिवारों से मिलेंगे। दोनों मेरठ के लिए दोपहर को रवाना हुए थे। इससे पहले गत रविवार को प्रियंका ने बिजनौर में भी उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे। प्रियंका ने सोमवार को इन दोनों युवकों को ‘शहीद’ करार दिया था और कहा था कि इनके नाम पर सभी लोग संकल्प लें कि संविधान की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

Syria में अमेरिका रूस आमने-सामने, पुतिन ने अचानक क्यों कराई बमबारी?

केंद्रीय मंत्रियों संग पीएम मोदी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी बोले- खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता

बेहद खेदजनक...त्रिपुरा में बांग्लादेश दूतावास के परिसर में घुसपैठ, आई विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

फेंगल तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचाएगा कहर! स्कूलों की छुट्टी घोषित