सिंधु जल संधि स्थगित करने से साफ हो गया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते: धामी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

सिंधु जल संधि स्थगित करने से साफ हो गया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते: धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।

मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इसके अलावा पाकिस्तान के संबंध में भारत द्वारा लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णयों से भी पड़ोसी देश को एक कड़ा संदेश गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े होने के मद्देनजर कई कड़े फैसले लिए गए। धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधु जल संधि को स्थगित करके केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा। इसी तरह अटारी सीमा चौकी को बंद करने समेत अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ‘‘साहसिक कदम’’ न केवल आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति का प्रमाण हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश भी देते हैं कि भारत हर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

IndiGo के बाद अब Air India ने आज जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर से उड़ानें रद्द कीं, एडवाइजरी जारी की

India-Pakistan Tension | जम्मू के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए, स्थिति नियंत्रण में है- भारतीय सेना ने दी जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स