By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2021
जयपुर। राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत शनिवार सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान शुरू हुआ और पहले चार घंटे में 23 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 23.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सहाडा (भीलवाडा) में 23.94 प्रतिशत, राजसमंद में 23.92 प्रतिशत और सुजानगढ (चूरू) में 21.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तीनों क्षेत्रों के कुल सात लाख 43 हजार 802 मतदाता 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना दो मई को होगी।
सुजानगढ से विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल, सहाडा से विधायक कैलाश त्रिवेदी और राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मेघवाल और त्रिवेदी कांग्रेस के विधायक थे, जबकि माहेश्वरी भाजपा विधायक थीं। दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव में उनके परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है।