सस्ते में खरीदें एयरप्यूरीफायर, जहरीली हवा से मिलेगा छुटकारा, करना होगा सिर्फ 1798 रुपये का भुगतान

By रितिका कमठान | Nov 08, 2023

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों हवा का स्तर बेहद खराब हो चुका है। सर्दी आने से पहले ही दिल्ली प्रदूषण से बेहाल हो गई है। कई जगहों पर दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर 700 के पार हो गया है। हवा में सांस लेना भी आम जनता के लिए दूभर होता जा रहा है। दिल्ली की हवा में सांस लेना जहर सूंघने के समान हो गया है। दिल्ली में प्रदूषण भरी सांस लेने से बचने के लिए लोग अब एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने लगे है।

 

एयर प्यूरीफायर में भी लोग अब बजट ऑप्शन खोज रहे है। दिल्ली एनसीआर इलाके में लोग सस्ते एयरप्यूरीफायर ढूंढने में लगे हुए है। इसकी जानकारी स्वीगी की लेटेस्ट जानकारी से पता चली है। स्वीगी इंस्टामार्ट पर लोग सस्ते एयर प्यूरीफायर के विकल्प ढूंढ रहे है। जानकारी के मुताबिक एयर प्यूरीफायर स्वीगी पर सर्च करने की संख्या में सर्च में 3233 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आपके लिए भी सस्ते एयर प्यूरीफायर के ऑप्शन दिए गए है।

 

Rosekm Small Air Purifier

बता दें कि इन दिनों एमेजॉन पर एयर प्यूरीफायर के कई ऑप्शन उपलब्ध है। सस्ते एयर प्यूरीफायर के तौर पर ये खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत महज 1798 रुपये है। इस एयर प्यूरीफायर में हेपा फिल्टर का उपयोग किया गया है। टच कंट्रोल वाले इस प्यूरीफायर को छोटे कमरों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

 

Addyz Air Purifier

ये एयरप्यूरीफायर महज 3500 रुपये में कई शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये डिवाइस 500 स्क्वॉयर फूट के इलाके के लिए बेहद लाभदायक है।

 

Amazon Basics Air Purifier

अमेजन बेसिक्स का एयर प्यूरीफायर अधिक बजट में आता है जिसमें हेपा फिल्टर लगा है। ये प्यूरीफायर 300 स्क्वायर एरिया के लिए अच्छा है। इसमें सिगरेट स्मोक, डस्ट और अन्य गंदगी को आसानी से खत्म करने की क्षमात है। इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 4,712 रुपये है। 

 

Blue Star BS-AP300DAI

ब्लूस्टार का ये एयर प्यूरीफायर फिल्पकार्ट जैसे साइट पर उपलब्ध है। इसका उपयोग मीडियम साइज के कमरे में हो सकता है। हेपा फिल्टर, प्री फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन वाला ये एयर प्यूरीफायर 6990 रुपये चुकाकर घर लाया जा सकता है।

 

Realme Techlife Rmh2019

ये ऐसा एयर प्यूरीफायर है जो सस्ते दाम में उपलब्ध है। घर के लिए उपयोग में आने वाला ये एयर प्यूरीफायर हेपा फिल्टर युक्त है, जिसका उपयोग 420 स्क्वायर फीट एरिया में करना अच्छा है। 4999 कीमत वाले इस एयर प्यूरीफायर में 5 विंड मोड सेटिंग मिलती है। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद