13वीं मंजिल से कूदकर व्यापारी की पत्नी ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के ओमीक्रान सेक्टर की ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी की पत्नी ने 13वीं मंजिल से कूदकर आज सुबह आत्महत्या कर ली। वहीं सेक्टर-120 के एक अपार्टमेंट में रहने वाली एक नौकरानी ने बीती रात अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि ओमीक्रान सेक्टर की ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले व्यापारी नितिन गोयल की पत्नी सुनीता गोयल ने आज सुबह अपने अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

 

उन्होंने बताया कि महिला ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें कहा गया है कि उसके मरने के बाद उसके ससुराल वालों को तंग न किया जाये। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मानसिक रूप से तनाव में थी। मृतका के दो बच्चे हैं। वहीं थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी नामक अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां काम करने वाली चुनमुन नामक नौकरानी ने अपार्टमेंट की 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी