गोंडा-लखनऊ हाईवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल

By अजय कुमार | Nov 13, 2024

लखनऊ। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर 13 नवम्बर बुधवार प्रातःकाल एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गये। चीख-पुकार मचने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 6 यात्री जख्मी हो गये, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


यह हादसा 13 नवम्बर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे लखनऊ गोंडा हाईवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुआ। करीब 100 यात्रियों को लेकर गोंडा आ रही डबल डेकर प्राइवेट बस कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस दौरान यात्री उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐली-परसौली निवासी लल्लू (30) व मनोज की पत्नी नीलम (25), उमरी बेगमगंज के चंद्रप्रकाश पाठक (36), परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे गजराज निवासी बृजराज शुक्ला (72), कौड़िया निवासी सगे भाई जीवनलाल (26) व मिंटू (18) घायल हो गए। इनमें बृजलाल और चंद्रप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएचसी करनैलगंज में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के कारणों को पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: UP के कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

यात्रियों के मुताबिक, स्थानीय निवासी पांच यात्री जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास उतरने की जिद कर रहे थे। बस के कर्मचारियों ने उन्हें करनैलगंज में उतारने की बात कही। इसी बात को लेकर परिचालक और यात्रियों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति चालक के ऊपर गिर गया। जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हालांकि, बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान यात्रियों की आंखों में दहशत नजर आई।

प्रमुख खबरें

Ola Electric Update: ओला इलेक्ट्रिक करने वाली है छंटनी, जा सकती है 500 कर्मचारियों की नौकरी

Tourist Places to Visit in Visakhapatnam: खूबसूरत समुद्र तटों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है विशाखापत्तनम

शिवाजी प्रतिमा ढहने का मामला, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी चेतन पाटिल को जमानत

Pakistan news: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी अटैक, यात्री वैन पर हमले में 38 लोगों की मौत