नोएडा में बस चालक ने कार को मारी टक्कर, विरोध करने पर दंपति से बदसलूकी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

नोएडा के फेज-वन क्षेत्र में एक बस चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को टक्कर मार दी और जब कार सवार दपंति ने विरोध किया तो उसने उनके साथ बदसलूकी भी की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना 23 नवंबर को फेज-वन पुलिस थाना क्षेत्र की है जिसकी शिकायत रविवार रात दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने सेक्टर-79 स्थित एक सोसाइटी के निवासी अभिषेक तिवारी की शिकायत के हवाले से बताया कि वह कार में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे तभी दलित प्रेरणास्थल के पास एक बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर बस चालक ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक शराब के नशे में था। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद बस कंपनी का प्रबंधक मुकेश वहां पहुंचा तो उसने भी शिकायतकर्ता के साथ बदसलूकी की और धमकी भी दी। भड़ाना ने बताया कि शिकायत पर बस चालक तथा प्रबंधक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी