केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही: आम आदमी पार्टी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

केन्द्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही: आम आदमी पार्टी

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ पार्टी विधायकों की कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। आप नेता संजय सिंह और आशुतोष ने केन्द्र सरकार पर आप के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस ने प्रकाश की मौखिक शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पार्टी के दो विधायकों को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि आप सरकार के मंत्री और विधायकों की शिकायतों पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इतना ही नहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक पक्ष की तत्काल बात सुनकर उपराज्यपाल से इस मामले की रिपोर्ट तलब कर ली लेकिन आप नेताओं को मिलने का भी समय नहीं दे रहे हैं। 

 

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट लगने की पुष्टि होने के सवाल पर आशुतोष ने कहा कि घटना के तीन दिन बाद प्रकाश ने मेडिकल जांच क्यों करायी, जबकि हमले का शिकार होने वाला व्यक्ति तत्काल पुलिस की शरण में जाता है। उन्होंने कहा कि इसके उलट दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक पर हमले के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा मध्यरात्रि में बैठक बुलाने के औचित्य के सवाल पर सिंह ने कहा कि बैठक का निर्धारित समय रात दस बजे था लेकिन अंशु प्रकाश दो घंटे देर से पहुंचे थे। यह बात वह छुपा रहे हैं। सिंह ने विज्ञापन मामले पर बैठक आहूत करने के अंशु प्रकाश के दावे को गलत बताते हुये कहा कि बैठक राशन वितरण के मुद्दे पर बुलायी गयी थी। जहां तक रात में बैठक बुलाने का सवाल है तो इसकी वजह साफ है कि केजरीवाल सरकार झारखंड में राशन के अभाव में एक बच्ची की हुयी मौत जैसी घटना दिल्ली में नहीं होने देना चाहती है। 

 

आप नेताओं ने पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी को दलित और अल्पसंख्यक उत्पीड़न से जोड़ते हुये कहा कि पुलिस ने किसके इशारे पर एक दलित और अल्पसंख्यक विधायक को गिरफ्तार किया है? इसे दलित और अल्पसंख्यक राजनीति से जोड़ने के सवाल पर सिंह ने कहा ‘‘यह दलित या अल्पसंख्यक के नाम पर राजनीति करने की कोशिश नहीं है बल्कि यह सच से रूबरू कराने की कोशिश है। सच यह है कि जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां दलित उत्पीड़न की वारदातें लगातार सामने आ रही है।’’ उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि सरकार दलित और अल्पसंख्यकों को दबाने के लिये लगातार दमनकारी कार्रवाइयां कर रही है। इस घटना के पीछे केन्द्र सरकार की साजिश बताते हुये आशुतोष ने कहा कि हाल ही में सामने आये तमाम घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिये यह प्रकरण सोची समझी गयी रणनीति के तहत सामने लाया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की दुर्भावनापूर्ण ढंग से की जा रही कार्रवाई का नतीजा है। समूचा घटनाक्रम और वारदात के साक्ष्यों से एकपक्षीय कार्रवाई का सच उजागर हुआ है और इसी से केन्द्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल