बांग्लादेश का विश्व कप से रिटर्न टिकट कटाने के बाद बुमराह ने यॉर्कर गेंद पर कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

बर्मिंघम। जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर डालते हैं और उन्हें लगता है कि वह नेट पर घंटो अभ्यास के बाद सिर्फ अच्छी यॉर्कर डाल सकते हैं लेकिन इसमें महारत हासिल नहीं कर सकते। बुमराह की तेज यार्कर से साथी खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल हो गये थे और उन्हें स्वदेश भेज दिया गया है और मंगलवार को उन्होंने लगातार खतरनाक यॉर्कर से बांग्लादेश का विश्व कप से रिटर्न टिकट कटा दिया। बुमराह ने कहा कि मैं नेट पर इसका बार बार अभ्यास करता हूं। आप जितना इसका ज्यादा अभ्यास करोगे, उतना ही सहज तरह से अच्छी यार्कर फेंकोगे। लेकिन आप इसमें महारत हासिल नहीं कर सकते। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में प्रतिभाओं की कमी, मुर्तजा की जगह लेने के लिये अच्छे गेंदबाज नहीं: रोड्स

 

उन्होंने कहा कि आप तब भी इसमें बेहतर करने की कोशिश करते हो। यह सब लगातार अभ्यास की बात की है। यह भी किसी अन्य गेंद की तरह ही है। अहमदाबाद के मृदुभाषी सरदार ने कहा कि जब भी मैं नेट में अभ्यास करता हूं तो मैं हर स्थिति के अनुसार अभ्यास करता हूं। यह नयी गेंद के साथ, पुरानी गेंद के साथ करता हूं और डेथ ओवरों में गेंदबाजी का अभ्यास करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैंने नेट पर सभी तरह की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यास किया है तो मैच में सिर्फ इसी के अनुसार खेलना होता है और इससे हर चीज स्पष्ट रहती है। अगर काम करने का तरीका अच्छा है तो मुझे लगता है कि मैच में इसका कार्यान्वयन काफी आसान हो जाता है। 

 

प्रमुख खबरें

कुंभ से भी बड़ा गंगासागर मेला, राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए: ममता

Mahakumbh 2025 | शंकर महादेवन से लेकर हरिहरन तक, महाकुंभ 2025 में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की पूरी सूची

Fog in North India | दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया, शून्य दृश्यता के कारण 270 उड़ानें प्रभावित, बारिश का अनुमान

Prabhasakshi NewsRoom: L&T Chairman ने कहा- मेरा बस चलता तो Sunday को भी सबको काम पर बुलाता, पूछा- घर बैठकर कब तब पत्नी को निहारोगे?