इंग्लैंड में विराट को सिकंदर बनाएंगे यह तीन धुरंधर खिलाड़ी

By दीपक कुमार मिश्रा | Apr 19, 2019

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। विराट की कप्तानी में चुनी गई इस टीम को लेकर कई सवाल भी खड़े किए जा रहे है। लेकिन अब यह भारत की टीम है और यही इंग्लैंड की धरती पर हिंदुस्तान का सपना पूरा करने उतरेगी। जिसकी वजह से इस पर सवाल खड़े किए जाने का कोई मतलब नहीं बनता है। लेकिन सवाल यह हो सकता है कि इस टीम मे वो क्या चीज मौजूद है, जो अगर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा पाई तो टीम इंडिया को इंग्लैंड में चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता है। दरअसल इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में पेस बैटरी के रूप में एक ऐसी तिकड़ी मौजूद है जो वहां इतिहास रच सकता है। विराट की कप्तानी वाली इस टीम में तेज गेंदबाजों की वह कड़ी मौजूद है, जिसके सामने दुनिया भर के बल्लेबाज बेबस नजर आ सकते है। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास तेज गेंदबाजों का ऐसा अटैक है जो किसी भी टीम की धज्जियां बड़ी आसानी से उड़ा सकता है। यह गेंदबाज पिछले काफी समय से देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इन गेंदबाजों के पास जबरदस्त काबिलियत है और बस इसका अच्छे से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है। क्योंकि इंग्लैंड के हालात में अच्छे तेज गेंदबाज का टीम में होना सबसे बड़ा फायदे का सौदा होता है। इंग्लैंड के कंडीशंस में गेंद हर समय मूव करती है जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल होती है और अगर भारत के लिए बुमराह, शमी और भुवनेश्वर की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया तो विराट सेना को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में कौन से खिलाड़ी होंगे भारत के लिए गेम चेंजर !

इंग्लैंड में पेस बैटरी को लीड करेंगे जसप्रीत बुमराह 

इंग्लैंड में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा हथियार होंगे। बुमराह पिछले कुछ समय से टीम की सबसे बड़ी ताकत बन चुके है। बुमराह टीम इंडिया के लिए 49 वनडे मैचों में 22.15 की औसत से 85 विकेट ले चुके है। जहां उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट है। पिछले 2-3 सालों से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान बने जसप्रीत बुमराह ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट और फिर कीवी धरती पर शानदार गेंदबाजी की जिसके दम पर भारत विदेश में इतिहास रचने में कामयाब हुई। इसके साथ ही आखिरी ओवरों में बुमराह और ज्यादा खतरनाक हो जाते है। उनके यार्कर का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता और उनकी गेंदों पर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। बुमराह की कला का दुनिया भर के सभी बल्लेबाजों के मन में खौफ है। वहीं कई दिग्गज तो बुमराह को मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते है। बुमराह की यह ताकत ही विराट के लिए वरदान साबित हो सकती है। जिसके दम पर टीम इंडिया इंग्लैंड में राज कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: किस तरह की खास चीजों से वर्ल्ड कप के लिए बनेगी भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम!

स्विंग से रंग जमाएंगे भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड का कंडीशंस भुवनेश्वर की गेंदबाजी को काफी सूट करता है। इंग्लिंश सरजमीं पर गेंद हर समय लहराती है जिसकी वजह से भुवनेश्वर की स्विंग लेती गेंदे बल्लेबाजों पर कहर बनके टूट सकती है। नई गेंद से भुवनेश्वर और ज्यादा खतरनाक हो जाते है और विरोधी टीम को शुरूआती झटके देकर भारत को मजबूत स्थिति में लाने का दम रखते है। भुवनेश्वर पिछले काफी समय से इंजरी की वजह से टीम से अंदर बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वो फिट है और इंग्लैंड में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार है। भुवनेश्वर इन दिनों आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है। यहां कई दफा वो टीम की कप्तानी भी कर रहे है। वह लगातार क्रिकेट खेल रहे है। इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अपने शेड्यूल को मैनेज कर आराम करने की जरूरत है। इसके साथ ही भुवनेश्वर लोअर ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज भी है। जिसकी वजह से अगर इंग्लैंड में टीम इंडिया में संकट में पड़ती है तो वह बल्ले से भी अपना सहयोग दे सकते है। 

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के टीम चयन में कितना मायने रखेगा आईपीएल का प्रदर्शन ?

प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की मजबूत कड़ी बन चुके हैं शमी

लंबे समय से परेशानियों से घिरे रहने वाले शमी ने 2019 में नीली जर्सी में धमाल मचा दिया। पिछले साल तक शमी वर्ल्ड कप के लिए गेंदबाजों की लूप से बाहर थे। लेकिन शमी ने 2019 में ऐसा धमाल मचाया कि सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड का टिकट थमा दिया। शमी 2019 में भारत के लिए 11 मैचों में 19 विकेट झटक चुके है और उनका औसत 26.42 का है। शमी की रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता उन्हें और खतरनाक बना देती है। जिसकी वजह से शमी इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिताब जीतने में सबसे बड़ा रोल निभा सकते है। विराट को मोहम्मद शमी का बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि अगर शमी की गेंदों ने आग उगलना शुरू किया तो भारत को लॉर्ड्स के मैदान पर तिरंगा फहराने से कोई नहीं रोक सकता है। 

 

- दीपक कुमार मिश्रा

 

प्रमुख खबरें

दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम रोक के श्वेत और स्याह पक्ष को ऐसे समझिए

Maharashtra में राहुल गांधी का दावा, गौतम अडानी को धारावी की जमीन देने के लिए BJP ने गिराई थी MVA की सरकार