DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

By अनन्या मिश्रा | Sep 12, 2023

डीआरडीओ में काम करना हर युवा का सपना होता है। यहां पर सम्मान के साथ आकर्षक सैलरी भी मिलती है। बता दें कि डीआरडीओ को मिसाइल मैन की फैक्ट्री कहा जाता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों का सपना डीआरडीओ में काम करने का है, उनके लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का अब डीआरडीओ में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट के पदों पर वैकैंसी निकाली गई है। 


इतने पदों पर निकली वैकेंसी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने साइंटिस्ट के 204 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। डीएसटी, एडीए और सीएमई डिपार्टमेंट्स के लिए डीआरडीओ की तरफ से यह वैकेंसी निकाली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 56 हजार 100 रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए सैलरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Gaming Industry: 12वीं के बाद करें गेम डिजाइनिंग का कोर्स, कॅरियर ग्रोथ के साथ मिलेगा लाखों का पैकेज


वैकेंसी डिटेल्स

साइंटिस्ट ‘B’ (डीआरडीओ): 181 पद

साइंटिस्ट ‘B’ (डीएसटी): 11 पद

साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘B’ (एडीए): 6 पद

साइंटिस्ट ‘B’ (सीएमई): 6 पद


सिलेक्शन प्रोसेस

बता दें कि प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अलग से कॉल लेटर के माध्यम से इंटरव्यू की डेट और जगह की जानकारी दी जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। 


क्वालिफिकेशन

डीआरडीओ द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों नौकरी मिलेगी। जिनके पास इंजीनियरिंग फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वैलिड गेट स्कोर रखने वालों इसकी जानकारी फॉर्म में जरूर देनी चाहिए। 


ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर विजिट करें।

फिर होम पेज पर Advertisement No. 145 देखें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

नया होम पेज खुलने के बाद खुद को रजिस्टर करें।

इसके बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

प्रमुख खबरें

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर

Shani Dev: भगवान भोलेनाथ ने शनिदेव को दिया था न्याय करने का वरदान, ऐसे बने ग्रहों में सर्वश्रेष्ठ

इटली जाने पर अरेस्ट हो जाएंगे नेतन्याहू, कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पश्चिमी देश बंटे

Baba Siddique murder case: मुंबई क्राइम ब्रांच का एक्शन, एक और आरोपी सुमित वाघ