By अनन्या मिश्रा | Jun 15, 2023
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान राजस्थान, जयपुर ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाली योग्य व इच्छुक महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि गैर अनुसूचित के लिए 3348 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 362 पद रिक्त हैं। इन पदों की संख्या संभावित है। जिसे घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
राजस्थान के मूल निवासियों को ही इन पदों में आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा। गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्र के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं 3736 पदों में से 2 फीसदी पद राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इसके साथ ही विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी नियम अनुसार पद आरक्षित हैं।
क्वालिफिकेशन
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा पास की हो और सहायक नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण/स्वास्थ्य कार्यकर्ता का कोर्स किया हो। इसके अलावा राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी, 2024 तक 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जानिए कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर जाकर लॉगिन करें। बता दें कि 18 जून तक इन पदों पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।