Sarkari Naukari: ITBP में निकली हैं कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती, जानें सिल्केशन प्रोसेस

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 14, 2024

Sarkari Naukari: ITBP में निकली हैं कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती,  जानें सिल्केशन प्रोसेस

रोजगार की तलाश में युवाओं के लिए यह खबर काफी काम की है। जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, , ITBP में कांन्सटेबल समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। भरत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(ITBP) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें वैकेंसी डिटेल्स


- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन) - 7 पद

- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 3 पद

- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ओटी तकनीशियन) - 1 पद

- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( फिजियोथेरेपिस्ट) - 1 पद

- हेड कॉन्स्टेबल (सीएसआर असिस्टेंट) - 1 पद

- कॉन्स्टेबल (चपरासी) - 1 पद

- कॉन्स्टेबल ( टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट) - 2 पद

- कॉन्स्टेबल ( ड्रेसर)- 3 पद

- कॉन्स्टेबल (लिनन कीपर) - 1 पद

- कुल पदों की संख्या - 20

- आयु सीमा- 18 से 28 साल


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


- 12वीं पास, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, वर्क एक्सपीरियंस


फीस 


- जनरल, ओबीसी, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) - 100 रुपये


- SC, ST, महिला, भूतपूर्व सैनिक- निःशुल्क


सिलेक्शन प्रोसेस


- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

- लिखित परीक्षा

- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

- डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)/ रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)


कैसे करें आवेदन


- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट  itbpolice.nic.in पर जाएं।

- जरुरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।

- इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।

- फिर आप सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

प्रमुख खबरें

New Delhi Railway Station पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़, 4 महिला बेहोश, भगदड़ की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून जल्द? 7 सदस्यीय कमेटी गठित

भारतीय नौसैनिकों के फांसी वाले फरमान को पलटने वाले अमीर की होने वाली है ग्रैंड एंट्री, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

बस 24 से 36 घंटे का इंतजार, दिल्ली को मिल जाएगा नया CM! इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण