कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं लगेगा बुखारदास बाबा मेला, श्रद्धालु सीमित संख्या में ही चढ़ा सकेंगे निशान

By दिनेश शुक्ल | Nov 29, 2020

खण्डवा। मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में प्रतिवर्ष बुखार दास बाबा मंदिर समाधी स्थल छनेरा नया हरसूद पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन भक्तजनों द्वारा निशान चढ़ाये जाते है।और बाबा बुखार दास का विशाल मेला लगता है। परंतु इस वर्ष, कोरोना महामारी को देखते हुए बुखार दास बाबा समाधि के महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार 30 नवम्बर को केवल निशान चढ़ाया जाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जमीन के विवाद में दबंगों ने की युवक के साथ मारपीट

हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुखार दास बाबा मंदिर समाधि स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन सीमित संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर निशान चढ़ा सकते हैं। बाबा को निशान चढ़ाने के लिए आसपास के क्षेत्र एवं ग्रामों से आने वाले भक्तों से महंत एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अपील की गई है, कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करें और प्रत्येक निशान के साथ केवल 5-10 श्रद्धालु ही आए। एसडीएम डॉ. झाडे ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करें।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?