By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2019
भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन कम दामों पेश कर रही है। कई नई कंपनियां बड़ी कंपनियों को चुनौती दे रही है। ऐसे में अब आप अपने बजट में बेहतरीन फोन खरीद सकते हैं। Asus ZenFone Max Pro M2 के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अब Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 की शुरुआती कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की गई है। अब आप इस फोन को मात्र 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Huawei Y7 Pro (2019) में है वाटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा
Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन
- Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
- इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
- Asus का ये डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है।
- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 2 वैरिएंट हैं, एक वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दूसरे वैरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम दी गई है।
- दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज को 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- मैक्स प्रो एम1 के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पेनल पर 13
मेगापिक्सल एफ2.2 अपर्चर वाल सेंसर दिया गया है, इस सेंसर में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस दिया गया है। मैक्स प्रो एम1 में 5 मेगापिक्सल का सेंकडरी सेंसर भी है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- स्मार्टफोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ेंः Vivo Y93 में है डुअल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम, जानिए कीमत
Asus ZenFone Max Pro M1 की भारत में कीमत
भारतीय बाजार में अब असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो गई है। जबकि 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो गई है, फोन की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जाकर खरीदा जा सकता है।