सदन में हंगामे के बीच पास हुआ बजट, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए हुई स्थगित

By सुयश भट्ट | Mar 16, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी विभागों के लिए अनुदान मांगों पर एक साथ प्रस्ताव पेश किया। आज सदन में भारी शोर शराबा और हंगामे के बीच बिना चर्चा के बजट पास हो गया है। ग्राम स्वराज संशोधन विधेयक विधानसभा में पास हुआ। और विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

वहीं सदन में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रस्ताव दिया कि नियमों को शिथिल करते हुए आज ही सभी कार्यवाही पूर्ण की जाएं। यह भी सर्व सहमति से सदन में प्रस्ताव को पास किया गया। जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में विरोध किया।

इसे भी पढ़ें:5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस आलाकमान पर उठ रहे है कई सवाल, इस नेता ने कहीं ये बात 

दरअसल बैजनाथ कुशवाहा, सुरेश राजे सहित कई विधायक सदन में लेट गए थे। और सदन में लेट कर विरोध जताया। बिना चर्चा के सदन में अनुदान मांगों के मतदान को लेकर विरोध जताया। इसी कड़ी में विधायक सज्जन वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का अपमान हो रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले ही विधानसभा की कार्यवाही को लेकर विपक्ष ने बड़ा आरोप लगाया था। विधायक सज्जन वर्मा ने कहा कि आज की कार्यसूची बड़ी कर विधानसभा समाप्त करने की तैयारी है। सारे कामकाज आज की कार्यसूची में शामिल कर दिए।

इसे भी पढ़ें:सोनिया गांधी ने मांगा पांच प्रदेश अध्यक्षों का इस्तीफा, आज कपिल सिब्बल के घर मिलेंगे G-23 के नेता 

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष विधानसभा ज्यादा दिन नहीं चलाना चाहते। जिसे मंत्री गोपाल भार्गव ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ये विधानसभा को तय करना है या कार्यमंत्रणा की बैठक में तय होगा।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?