5जी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, कब आएगी 5G मोबाइल सर्विस? वित्त मंत्री ने दी अहम जानकारी

By अभिनय आकाश | Feb 01, 2022

अभी सिर्फ अमेरिका में 5जी की आहट सुनाई दे रही है। लेकिन इसके पहले की 5जी का इस्तेमाल पूरी दुनिया में शुरू हो भारत भी इस रेस में शामिल होने वाला है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। बजट में 5जी सर्विस के बारे में भी बताया गया। 5जी का इंतजार इस साल खत्म होने वाला है। वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2022 में 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी।  

5जी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 5जी की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। तमाम गांवों, लोगों तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस आरंभ हो जाएगी। 2022 में 5जी के स्पेक्ट्रम नीलाम होने से इसकी सर्विस को वित्त वर्ष 2022-23 में जारी किया जाएगा। ये 5जी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए काफी बड़ी खबर है। 2025 तक गांवों में भी ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि जल्द गांवों को फास्ट इंटरनेट से जोड़ कर बेहरतर 5जी की सर्विस दी जाएगी। इससे भारत और भी डिजिटल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 5जी को लेकर काफी सोच विचार कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: कैसा होगा भारत का e-passport? लगी होगी इलेक्ट्रॉनिक चिप जिसमें होगी सभी जानकारियां

क्या है 5जी तकनीक

अमेरिका में 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। वहां 19 जनवरी से इस नेटवर्क की शुरुआत हुई। 5जी में सी बैंड का रेंज  3.7 से 3.98 (जीएचजेड) होता है और ये अल्टीमीटर 4.2 से 4.4GHZ की रेंज में काम करते हैं। 5जी नेटवर्क मुख्य तौर पर चार तरह की टेक्नोलॉजी Non-standalone SG (NSA-5G) standalone 5G (SA-SG) Sub-6 (जीएचजेड) और mmWave पर काम करता है। किसी भी रीजन में इन चार टेक्नोलॉजी के जरिए से ही 5जी नेटवर्क को यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचाया जाता है। 

प्रमुख खबरें

PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी द्विपक्षीय बातचीत

कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

Hezbollah Top Commander मारा गया, अमेरिकी की वांटेड लिस्ट में था शामिल

PM Modi के अमेरिका दौरे पर दिखा नफरती विज्ञापन, बीजेपी ने राहुल पर साधा निशाना