राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2021-22 का बजट आत्मनिर्भर भारत के लिये है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के लिये काम कर रही है कि और साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है। सीतारमण ने राज्यसभा में 2021-22 के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। पूंजीपतियों के बजट के विपक्ष के आरोप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये काम कर रही है, चाहे वह गरीब होंया फिर उद्यमी। हम पर पर साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है। गांवों में सड़कों का निर्माण, सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली, छोटे किसानों के खातों में पैसा डालने जैसी योजनाएं गरीबों के लिये है न कि पूंजीपतियों के लिये।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिये है। सीतारमण ने कहा कि यह सरकार गरीबों के साथ विनिर्माण को बढ़ावा देने को लेकर उद्यमियों के लिये भी काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: रेलटेल का खुलने वाला है आईपीओ, कीमत का दायरा 93-94 रुपये; यहां जानें पूरी डिटेल

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘बजट में तात्कालिक सहायता के साथ साथमध्यम और दीर्घअवधि में सतत आर्थिक वृद्धि बनाये रखने पर ध्यान दिया गया है।’’ पीएम सम्मान निधि के तहत राशि कम किये जाने के विपक्ष के आरोप में उन्होंने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल की तरफ से छोटे एवं सीमांत किसानों की सूची नहीं देने से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2021-22 के लिये आबंटन 10,000 करोड़ रुपये कम किया गया है।’’ वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत आबंटित कोष का उपयोग हमारी सरकार में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह कहना तथ्य आधारित नहीं है कि सरकार ने रक्षा बजट में कमी की है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में रक्षा क्षेत्र के पूंजीगत खर्च में 18 प्रतिशत से अधिक का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन योजना के बकाये को पूरा करने का प्रावधान करने के लिए पिछले बजट में प्रावधान किया गया था जिसकी इस बार जरूरत नहीं थी।

प्रमुख खबरें

OnePlus Nord Buds 3: डिज़ाइन, ऑडियो क्वालिटी और बैटरी का परफेक्ट कॉम्बो

Telecom कंपनियों को हुआ बड़ा नुकसान, सितंबर में 1 करोड़ ग्राहक खोए, BSNL के साथ जुड़े 8.5 लाख नए यूजर्स

क्या मिया Mia Khalifa के फुटबॉल स्टार Julian Alvarez को डेट कर रही हैं?

I Want to Talk Review: भाग्य के खिलाफ अभिषेक बच्चन की जिद्दी लड़ाई, जूनियर बिग-बी की दमदार एक्टिंग