By अभिनय आकाश | Feb 01, 2020
भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मौजूदा आर्थिक सुस्ती के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम टैक्सपेयर्स को बेहद बड़ी राहत दी है। उन्होंने टैक्सपेयर्स को टैक्स में भारी छूट दी है। अब 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की आमदनी वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। रेलवे के लिए इस बार ज्यादा बड़े एलान तो नहीं किए पर 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। सरकार ने बजट में ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा। जाने बजट 2020 की 10 बड़ी बातें-