मोदी 2.0 का बजट 2020 पेश, टैक्स स्लैब में बदलाव, चलेगी तेजस जैसी 150 ट्रेन, जानें 10 बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Feb 01, 2020

भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मौजूदा आर्थिक सुस्ती के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम टैक्सपेयर्स को बेहद बड़ी राहत दी है। उन्होंने टैक्सपेयर्स को टैक्स में भारी छूट दी है। अब 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की आमदनी वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। रेलवे के लिए इस बार ज्यादा बड़े एलान तो नहीं किए पर 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। सरकार ने बजट में ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा। जाने बजट 2020 की 10 बड़ी बातें-

  • टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव
  • टैक्स छूट का लाभ लेना या नहीं,वैकल्पिक हुआ।
  • LIC में सरकार अपने शेयर बेचेगी।
  • बैंक डूबा तो 5 लाख तक की वापसी की गारंटी।
  • 10 प्रतिशत नॉमिनल GDP का लक्ष्य।
  • घरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगेंगे।
  • शिक्षा में विदेशी निवेश का रास्ता साफ।
  • PPP मॉडल से 5 स्मार्ट सिटी बनेंगे।
  • तेजस जैसी 150 प्राइवेट ट्रेन चलेंगी।
  • ऑप्टिकल फाइबर से 1 लाख पंचायत जुड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत