BSNL लेकर आया है किफायती रिचार्ज प्लान, जानिए क्या है इसकी खूबी

By विंध्यवासिनी सिंह | Oct 22, 2024

कुछ दिनों पहले अंबानी के बेटे की शादी हुई और शादी के तुरंत बाद ही जिओ के रिचार्ज महंगे हो गए, इसके बाद धड़ल्ले से लोगों ने इस महंगे हुए रिचार्ज प्लान की के प्रति नाराजगी दिखाई और देखा गया कि अधिकांश लोग बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए तमाम नए प्लान लॉन्च किया और साथ ही लोगों को सस्ता डाटा प्लान भी देने की शुरुआत क। इसी के साथ अगर आपने भी बीएसएनएल के तरफ अपना रुख किया है और आप बीएसएनएल के यूजर बन गए हैं तो चलिए बताते हैं कि आपको कौन से वह रिचार्ज प्लान इस्तेमाल करने चाहिए जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अच्छी खासी डाटा भी मिलेगी। 


BSNL 60 Days Validity Plan 

बीएसएनएल के इस प्लान के तहत जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है वह यह है कि इसमें आपको वैलिडिटी जो है वह 60 दिनों तक यानी की 2 महीने की मिलती है, इसके साथ ही आपको इसमें 1GB का रोज का डाटा मिलेगा जिसे आप आसानी से अच्छी स्पीड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिल ही रही है साथ में 100 एसएमएस भी फ्री में करने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आपने असली iPhone 16 खरीदा है? ऐसे करें वेरिफाई

हालांकि वैलिडिटी के दौरान अगर आपने 1GB डाटा खत्म हो जाता है उसके बाद आपकी इंटरनेट की स्पीड सिर्फ 40 केबीपीएस रह जाती है। 

और वह इस अफॉर्डेबल अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान की कीमत की बात करें तो यह मात्र ₹345 में 60 दिनों तक के लिए वैलिड है। 


किसके लिए है यह बेस्ट प्लान 

वैसे तो आजकल के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो मोबाइल डाटा का इस्तेमाल नहीं करता हो, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेहद सीमित समय के लिए लोगों को मोबाइल डाटा इस्तेमाल करना होता है और अक्सर उनके घर में वाई-फाई लगा होता है जिसका वह अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह प्लान काफी किफायती है और वह इस प्लान के तहत 2 महीने तक लगातार कम कीमत में अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और इंटरनेट मोबाइल डेटा का भी अच्छा खासा इस्तेमाल कर सकते हैं। 


बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान के मुकाबले में अभी भी जिओ-एयरटेल काफी महंगे प्लान दे रहे हैं तो अगर आप सस्ता प्लान देख रहे हैं तो बीएसएनल का यह 60 डेज वैलिडिटी प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, खार जिमखाना की मेंबरशिप हुई रद्द

धमकी भरे फर्जी कॉल एक मजाक या किसी आतंकी साजिश का हिस्सा... भारतीय एयरलाइंस पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! 30 फ्लाइटों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी

IND vs NZ 2nd Test: पुणे में कैसा होगा पिच का मिजाज, स्पिनर या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद?

SEBI चेयरपर्सन Madhabi Puri Buch को सरकार से मिली क्लीन चिट! हिंडनबर्ग ने लगाए थे आरोप, सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर