By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2022
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार तड़के चीन निर्मित एक ड्रोन का पता लगाया जो पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहा था। यह जानकारी बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने कहा कि जवानों ने काले रंग के ड्रोन को अमृतसर क्षेत्र में सीमा के पास धनो कलां गांव के पास ‘मार गिराया।’’
ड्रोन का पता लगभग बृहस्पतिवार देर रात 1:15 बजे चला। अधिकारी ने कहा कि डीजेआई मैट्रिस-300 मॉडल का चीन निर्मित ड्रोन आखिरकार सुबह करीब 6:15 बजे सैनिकों को जमीन पर पड़ा मिला।