बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2024

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इसे सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताया जा रहा है।

बीएसएफ के अनुसार, जवानों को कलश गांव के पास एक खेत से प्लास्टिक की छह बोतलें मिलीं जिनमें 13.160 किलोग्राम हेरोइन थी। प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ खुफिया शाखा द्वारा दी गई सटीक जानकारी और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई के कारण सीमा पार से देश में तस्करी कर लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Myanmar के बिगड़ते हालात और Arakan Army की बढ़ती ताकत ने भारतीय सीमाओं के लिए क्या खतरा पैदा किया है?

Rahul Gandhi defamation case: भाजपा नेता से हुई जिरह, 10 जनवरी को अगली सुनवाई

Prabhasakshi Exclusive: Russia ने Trump के Ukraine Truce Plan को क्यों खारिज किया? ट्रंप की किस शर्त से नाराज हो गये Putin?

Mumbai Local ने शानदार तरीके से किया 2025 का स्वागत, इंटरनेट पर वीडियो हो रहा वायरल