बीएसएफ ने बंगाल के नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

बीएसएफ ने बंगाल के नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के नादिया से बांग्लादेश में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आग्नेयास्त्र जब्त किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने दिन में नदिया जिले में कैजुरी और होरंदीपुर सीमा चौकियों से 22 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, सुबह करीब 5:55 बजे तुंगी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पांच-छह तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जब बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने लगे।

कर्मियों नेतस्करों का पीछा किया, लेकिन वे कम दृश्यता और क्षेत्र में जलभराव का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।’’ बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, जवानों ने इसके बाद इलाके में गहन तलाश अभियान चलाया और तस्करों द्वारा गिराया गया प्लास्टिक का एक थैला बरामद किया। थैले के अंदर एक पिस्तौल मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

दुबई में होने वाले अरब मीडिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे सैफ अली खान

दुबई में होने वाले अरब मीडिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे सैफ अली खान

अमेरिका: न्यूयॉर्क में एक नौका में धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत

अमेरिका: न्यूयॉर्क में एक नौका में धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत

माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास और शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा : प्रधानमंत्री मोदी

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमित बुजुर्ग की मौत : स्वास्थ्य अधिकारी