By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2025
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र के हिंगलगंज सीमा चौकी पर शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर जवानों ने रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली और देशभक्ति के गीत गाए।
समारोह में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्र के प्रति जवानों के समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा की। उनके साथ बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।