छत्तीसगढ़ चुनाव से एक दिन पहले नक्सली हमले में बीएसएफ कांस्टेबल, पोलिंग एजेंट घायल

By अभिनय आकाश | Nov 06, 2023

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को हुए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कांस्टेबल और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। घायल बीएसएफ कांस्टेबल की पहचान प्रकाश चंद के रूप में की गई है, जिसके पैरों में चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए छोटेपेठिया ले जाया गया है। इस बीच, छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में दोनों मतदान अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections: भूपेश बघेल का दावा, चुनाव से पहले मुझे बदनाम करने के लिए षडयंत्र रच रही भाजपा

यह विस्फोट उस समय हुआ जब बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के छोटेबेतिया थाने के 04 मतदान दलों को लेकर कैंप मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र की ओर जा रही थी। यह घटनाक्रम छत्तीसगढ़ में मतदान से एक दिन पहले आया है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती अन्य चुनावी राज्यों के साथ दिसंबर में होगी।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: 'कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू', नड्डा बोले- भाजपा का मकसद सिर्फ विकास

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में स्थित 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पुलिसअधिकारियों ने रविवार को बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) तथा 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से बस्तर संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 149 मतदान केंद्रों को नजदीकी थानों और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी माओवादी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।  

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा