मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और निवेशकों की मुनाफावसूली से लगातार चौथे सत्र में इसमें गिरावट आयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार में काफी मजबूत होकर 29,701.19 अंक पर पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 94.56 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,319.10 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.15 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,105.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,217.90 से 9,095.45 अंक के बीच रहा।