बिकवाली दबाव के बावजूद बीएसई सेंसेक्स मामूली सुधरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच निवेशकों में सतर्कता के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा लेकिन बाद की बिकवाली के चलते यह अंतत: मामूली बढ़ोतरी दिखाता हुआ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स एक समय 239 अंक से अधिक तेजी के साथ 31,522.87 की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया। लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से यह टूटा और अंतत: 7.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 31,290.74 अंक पर बंद हुआ।

बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 27.93 अंक टूटा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 3.60 अंक टूटकर 9630 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,698.85 और 9,617.75 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों का कहना है कि बाजार नियामक सेबी द्वारा उठाए गए बाजार अनुकूल कदमों का सकारात्मक असर शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार पर रहा।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी