मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच पूंजी की सतत निकासी से आज शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। हालांकि स्माल कैप और मिडकैप में लाभ रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.89 अंक या 0.004 अंक के नुकसान से 31,283.64 अंक पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.04 अंक नीचे आया था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.90 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 9,633.60 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 9,608.60 से 9,650.45 अंक के दायरे में रहा। जेट ईंधन की कीमतों में कमी की उम्मीद में एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। स्पाइसजेट का शेयर 4.03 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि जेट एयरवेज में 2.99 का प्रतिशत का लाभ रहा। इंडिगो की परिचालक इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 1.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।