मुंबई। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 57 अंक टूटकर 29,365.30 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 162 की बढ़त से 29,584.34 अंक के ऊंचे स्तर तक पहुंचने के बाद नीचे आया। दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स नुकसान में बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक या 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 9,119.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,183.65 से 9,088.75 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 96.15 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 31.40 अंक या 0.34 प्रतिशत नुकसान में रहा।